अच्छी शिक्षा से कॅरियर का चुनाव आसानः डाॅ0 विनय कुमार
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर सेंसिटिविटी इन यूथ विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर सेंसिटिविटी इन यूथ विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर सेंसिटिविटी इन यूथ विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के बतौर मुख्य वक्ता इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के डॉ0 विनय कुमार यादव रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॅरियर का चुनाव करते समय जागरूक रहना आवश्यक है।
इससे रोजगार की प्राप्ति में आसानी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है। अच्छी शिक्षा लेने से अच्छे पद की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने से हम सभी के समक्ष तकनीकी चुनौती बढ गई हैं। कॅरियर की दृष्टि से आज सभी को डिजिटल टेक्नोलॉजी से पारंगत होना होगा। कार्यक्रम में उन्होंने छात्र छात्राओं के कॅरियर संबंधी प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 राकेश कुमार ने किया। इस दौरान प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।