धरती माँ हम सभी की जीवनदायिनीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

  • whatsapp
  • Telegram
धरती माँ हम सभी की जीवनदायिनीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने आम के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया। इस वृक्षारोपण अभियान में लवकुश व सरयू छात्रवास, आईईटी परिसर, फार्मेसी संस्थान में एक हजार से अधिक वृक्षों को रोपित किया गया। मौके पर कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि धरती माँ हम सभी जीवनदायिनी है। इसे बचाये रखने के लिए वृक्ष जरूर रोपित करें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। समाज के सभी लोगों को पर्यावरण के महत्व को समझते हुए वृक्ष जरूर रोपित करें। इसके साथ ही समाज को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत परिसर में चार हजार वृक्ष रोपित किए जायेंगे। जिसमें प्रथम दिन एक हजार वृक्षरोपित किए गए है। कुलपति प्रो0 गोयल, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा आम, जामुन, अमरूद, हरसिंगार, शीशम, सागौन के पौधे रोपित किए गए है। इस अभियान में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश मौर्य, डाॅ0 रंजन सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, शैलेश कुमार मिश्र, मनोज यादव, हनुमान वर्मा, शैलेश यादव, ह्दय राम, मुकेश सोनकर, धर्मेंद्र यादव, मिठाई लाल, आसाराम, अमरनाथ तिवारी, ज्ञान चैधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया।

Next Story
Share it