भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए कौशल का होना जरूरीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

  • whatsapp
  • Telegram
भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए कौशल का होना जरूरीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत दूसरे दिन मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में चल रही पेंटिंग और रंगोली व वाद-विवाद प्रतियोगिता के छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में छात्रों की कलात्मक दक्षता को देखते हुए कहा कि भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए कौशल का होना बहुत जरूरी है।

विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ कर हिस्सा लेते रहना चाहिए। इसके उपरांत कुलपति ने दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संयोजक सहित पूरी टीम की सराहना की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्रांए शामिल रहे। मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, सह संयोजक प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 सरिता सिंह, आशीष मिश्रा, प्रवीन मिश्र और डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Next Story
Share it