ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक दायरा है तकनीक शोधः प्रो0 महेश शर्मा

  • whatsapp
  • Telegram
ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक दायरा है तकनीक शोधः प्रो0 महेश शर्मा
X



अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईटी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में पीएम ऊषा के सॉफ्ट कंपोनेंट के अंतर्गत पाइथन के अनुप्रयोगों पर कार्यशाला सम्पन्न हुई। समापन के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो0 महेश शर्मा, कुलाधिपति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलम पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण रही। प्रो0 महेश शर्मा ने छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों को तकनीकी ज्ञान से आसान बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि तकनीकी के बल पर ग्रामीण क्षेत्रों में शोध का व्यापक दायरा है।

कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलम पाठक ने बायोकेमिस्ट्री और बायोलॉजी में पाइथन के अनुप्रयोगों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने भी पाइथन के तकनीकी पक्षों से अवगत कराया। इस कार्यशाला में इंजीनियर शशांक शेखर शुक्ल, टीसीएस लखनऊ व डॉ. आशीष कुमार मिश्र आर.ई.सी. अम्बेडकर ने भी अनुभव साझा किए। डॉ. अवधेश कुमार दीक्षित ने कार्यशाला की रिपोर्टियर प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ फीडबैक प्राप्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष कुमार पाण्डेय ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवधेश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, इं. निधि प्रसाद, डॉ. मयंक अग्रवाल, इं. राजेश सिंह, इं. दीपक अग्रवाल, डॉ. अंकित श्रीवास्तव, इं. अखिलेश कुमार मौर्या, एवं अवधेश कुमार मौर्या एवं छात्र-छात्राओं में पायल केसरी, किसान जी कसौधन, धर्मेन्द्र अरोरा, वंशिका और रत्नप्रिया सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

Next Story
Share it