सत्य के बिना पत्रकारिता अधूरीः प्रो0 गोविन्द जी

  • whatsapp
  • Telegram
सत्य के बिना पत्रकारिता अधूरीः प्रो0 गोविन्द जी
X



तथ्य आधारित रिपोर्टिंग जरूरीः प्रो0 अनूप कुमार

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता में शनिवार को ‘पत्रकारिता में सत्यनिष्ठा व कर्तव्य’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष प्रो0 गोविन्द जी पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता की आधारशिला सत्यनिष्ठा है। यदि पत्रकार अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार नहीं होगा, तो समाज को सही दिशा नहीं मिल सकती। उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों से कहा कि आज फेक न्यूज और टीआरपी की होड़ ने पत्रकारिता की गरिमा को चुनौती दी है, ऐसे में पत्रकारों को आत्ममंथन करना होगा। प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता वह नदी है जो लोक कल्याण के लिए बहती है। सत्य और जनहित को सर्वोपरि मानकर ही पत्रकार अपने पेशे के प्रति न्याय कर सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और साहित्य में अन्तर है। पत्रकारिता लोकहिताय से जुड़ी है और साहित्य स्वान्तः सुखाय से जुड़ी है। इसे निजी हितो से नही जोड़ा जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को तथ्य आधारित रिपोर्टिंग करनी चाहिए और किसी भी दबाव या प्रलोभन में आए बिना सच को समाज के समक्ष रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता वह विधा है जो सामाजिक सरोकारों के उत्थान एवं प्रगति के लिए समर्पित रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि फिल्म एवं थिएटर विशेषज्ञ अरूण पाण्डेय ने यह नगरी प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली रही है। उन्होंने सदैव सत्य एवं आदर्श का अनुसरण किया और उसे कल्याण का मार्ग माना। पत्रकारिता रचना धर्मिता का पवित्रतम् कार्य है। सभी को तथ्य के सच्ची पत्रकारिता करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक एवं पूर्व समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आएन पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनिल, करन, अनुश्री, शगुन, साम्भवी, दिवाकर, कामिनी, कल्यानी, गौरव, सृष्टि, अदिति, सोनिया, गार्गी, वैभवी, विवेक, दीप, शिवांश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Next Story
Share it