कोरोना को ध्यान में रख यूजीसी ने जारी किए परीक्षा दिशानिर्देश, 1 अक्टूबर से शैक्षणिक सत्र शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना को ध्यान में रख यूजीसी ने जारी किए परीक्षा दिशानिर्देश, 1 अक्टूबर से शैक्षणिक सत्र शुरू
X

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर यूनिवर्सिटी व कॉलेजों की परीक्षाओं, दाखिले और नए सत्र को लेकर ताजा गाइडलाइंस जारी की हैं। यूजीसी ने इसमें कहा है कि सीबीएसई, आईसीएसई व तमाम राज्य शिक्षा बोर्डों के 12वीं के रिजल्ट 31 जुलाई कर दिए जाएंगे। ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिश्रित मोड में जल्द से जल्द शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाए।

यूजीसी ने कोरोना महामारी में लोगों के सामने वित्तीय संकट को देखते हुए सभी कॉलेजों को प्रवेस रद्द होने या माइग्रेशन की स्थिति में पूरी फीस वापस करने को कहा है। रिक्त पदों को भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यूजीसी ने कहा है कि फाइनल ईयर सेमिस्टर की परीक्षाएं (2020-2021) 31 अगस्त 2021 तक सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज ऑनलाइन या ब्लेंडेड मोड से संपन्न करा लें। परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए होना चाहिए।

Next Story
Share it