जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट, जानें क्या रही कटऑफ

  • whatsapp
  • Telegram
जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट, जानें क्या रही कटऑफ
X


एसएससी सीजीएल एग्जाम 2022 में शामिल करीब 30 लाख उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 के पहले चरण टियर 1 नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा वीरवार, 9 फरवरी 2023 को की गई। इसके साथ ही एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के दूसरे चरण यानि टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी की गई कैंडीडेट्स लिस्ट में देख सकते हैं।

सफल और असफल अभ्यर्थियों के मार्क्स 22 फरवरी 2023 को जारी होंगे। आयोग ने 01 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इसके जरिए केंद्र सरकार के विभागों में लगभग 37 हजार पदों पर नियुक्ति होंगी। देश भर से करीब 31 लाख युवाओं ने इस भर्ती का फॉर्म भरा है।

सीजीएल टियर-1 का आयोजन देश भर में सीबीटी मोड में 1 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक कराया कराया गया था। अभ्यर्थियों के मार्क्स के आधार पर उन्हें टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर (लिस्ट-1), जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ) (लिस्ट-2) व एएओ व जेएसओ के अलावा अन्य पर्दों के लिए (लिस्ट-3), तीन अलग अलग कटऑफ जारी की गई है। कई शिफ्टों में एग्जाम के चलते मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 30 फीसदी, ओबीसी व EWS के लिए 25 फीसदी और अन्य सभी वर्गों के लिए 20 फीसदी तय किए गए थे।

श्रेणी कट ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध

एससी 137.54533 4832

एसटी 131.03984 2325

ओबीसी 152.92049 8469

ईडब्ल्यूएस 154.80185 3485

अनारक्षित 158.36560 4776*

ओएच 128.59598 435

एचएच 96.45331

382

पीडब्ल्यूडी अन्य 72.79273 367

कुल 25071

इससे पहले, एसएससी ने दो अलग-अलग नोटिस के माध्यम से सीजीएल टियर 2 की तारीख और भरी जाने वाली रिक्तियों कुल संख्या की जानकारी दी। आयोग द्वारा जारी 6 फरवरी 2023 को नोटिस के अनुसार टियर 2 का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च तक किया जाएगा। इसी प्रकार, सीजीएल परीक्षा 2022 के सभी चरणों के माध्यम से अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए कुल 37,409 रिक्तियों को भरा जाएगा। पहले आयोग ने सीजीएलई 2022 अधिसूचना में 20 हजार पदों के लिए जारी की थी।

(प्रियांशु )

Next Story
Share it