बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 10 दिसंबर को वेबिनार आयोजित करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सोशल मीडिया पर दी जानकारी......
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 10 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सहित विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स से...
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 10 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सहित विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स से...
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 10 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सहित विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स से वेबिनार के माध्यम से संवाद करेंगे। पहले वेबिनार को 3 दिसंबर को आयोजित किया जाना था। लेकिन, अब इसकी तिथि विस्तारित कर दी गई है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी साझा की है। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छात्रों, हम जानते हैं कि आपके पास आगामी प्रतियोगी / बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कई प्रश्न हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम आपकी अधिकांश चिंताओं को कवर करते हैं, हमने वेबिनार की तारीख को 10 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस बारे में केंद्रीय शिक्षा द्वारा जारी ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स से ऑनलाइन लाइव-इंटरेक्शन करेंगे। डॉ. निशंक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि स्टूडेंट्स #EducationMinisterGoesLive! के जरिए ऑनलाइन बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इससे पहले यह सोशल इंटरैक्शन 3 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित होना था। हालांकि, अब इसे 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी क्लासेस के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी 2021 में आयोजित किए जा सकते हैं।
शिवांग