कोरोना के बीच इस साल 10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों को लेकर वायरल हो रही यह खबर, जाने कितनी है सच!

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के बीच इस साल 10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों को लेकर वायरल हो रही यह खबर, जाने कितनी है सच!

कोरोना काल में सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं कई गलत जानकारियां लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इन भ्रामक जानकारियों से लोगों को बहुत नुकसान भी हुआ है। इन दिनों इसी तरह की एक अफवाह सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है, जिसने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है और खासकर उन छात्रों को, जिन्होंने हाल ही में बोर्ड के नतीजे फेस किए हैं। ऐसे छात्रों को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस साल 10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों के मार्क्स सरकारी नौकरी के लिए मान्य नहीं होंगे। इस दावे का सीधा अर्थ है कि जिन छात्रों ने इस साल 10वीं और 12वीं पास की है वो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ एक मैसेज में कहा जा रहा है कि '10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले ध्यान दें, 10वीं और 12वीं के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं. TET में प्रमोट 10वीं और 12वीं मान्य नहीं.' पीआईबी की फैक्ट चेक विंग ने वायरल मैसेज में किए गए दावे का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी और फेक बताया है. PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दावा: इस साल 10वी और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे. यह दावा फ़र्ज़ी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें.'

Next Story
Share it