विवि की परास्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा शुरू ,तीनों पालियों में 108,569 परीक्षार्थी शामिल
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के साथ शनिवार को परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई।...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के साथ शनिवार को परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई।...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के साथ शनिवार को परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। इस दिन की परीक्षा में 110595 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2026 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सचलदल की तलाशी अभियान में प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया। इस परीक्षार्थी पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम पाली में 74843, द्वितीय पाली में 2098 व तृतीय पाली में 33654 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 1503, 203, 320 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली में सचलदल की तलाशी में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।