विवि की सेमेस्टर परीक्षा में 112513 के सापेक्ष 1294 छात्र एवं 1571 छात्राएं अनुपस्थित
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा में गुरूवार को 112513 परीक्षार्थियों...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा में गुरूवार को 112513 परीक्षार्थियों...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा में गुरूवार को 112513 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2865 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 39026, द्वितीय पाली में 56678, तृतीय पाली में 16809 में से क्रमशः 1753, 886 व 226 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तीन पालियों की परीक्षा में 27608 छात्र व 84908 छात्राओं के सापेक्ष 1294 छात्र एवं 1571 छात्राएं अनुपस्थित रही। दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने आईईटी परिसर के केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मौके पर आईईटी के निदेशक प्रो0 संत शरण मिश्र ने परीक्षा कक्ष की सघन तलाशी कराई। वही विश्वविद्यालय के सचल दल द्वारा विभिन्न केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया गया। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया है। वही विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी कराई जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।