अवध विवि में 129 अभ्यर्थियों ने कराई एलएलबी प्रवेश काउंसलिंग

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में 129 अभ्यर्थियों ने कराई एलएलबी प्रवेश काउंसलिंग
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रवेश काउंसलिंग में 129 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय की बीएड, एमएड व एनईपी स्नातक और परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई।

विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में त्रि-वर्षीय एलएलबी में 301 से लेकर 450 तक रैंक के अभ्यर्थियों में 97 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में 301 से 450 रैंक तक के अभ्यर्थियों में से 32 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। वही विश्वविद्यालय की दो पालियों की परीक्षा में 45666 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 874 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली की परीक्षा में 24927 परीक्षार्थियों में से 516 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली की परीक्षा में 20739 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 331 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आच्छादित बीए, बीएससी, बीकाॅम, एवं एमए, एमएससी, एमकाॅम द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 अगस्त, 2023 दिन गुरूवार को सकुशल सम्पन्न हो गई। 11 अगस्त दिन शुक्रवार को त्रि-वर्षीय एवं पंचवर्षीय एलएलबी की प्रवेश काउंसलिंग में 451 रैंक से लेकर 600 रैंक तक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

Next Story
Share it