अविवि के विभिन्न कोर्सो में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में मंगलवार को अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में मंगलवार को अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में मंगलवार को अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक व समन्वयकों के साथ परिसर के साथ संघटक महाविद्यालयों में शत प्रतिशत प्रवेश सुनिचित कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। जिसकी अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। सभी शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए सीटों को हर हाल में भरने का प्रयास करें।
बैठक में कुलपति ने समस्त विभागों के पाठ्यक्रमों एवं सीटों की जानकारी लेते हुए प्रवेश प्रक्रिया पर चर्चा की। कहा कि सीटों के सापेक्ष ही छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। बैठक से पहले कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने सत्र 2024-25 में पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विन्दुओं को पटल पर रखा। प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलन्द्र कुमार ने सभी पाठ्यक्रमों के अध्यादेश को उपलब्ध कराने व आगे प्रवेश की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। बैठक में प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौड़ प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 एस के रायजादा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, रवि मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।