यूजी सेमेस्टर परीक्षा में 1782 परीक्षार्थी अनुपस्थित

  • whatsapp
  • Telegram
यूजी सेमेस्टर परीक्षा में 1782 परीक्षार्थी अनुपस्थित
X



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 83648 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1782 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 23187, द्वितीय पाली में 29860 व तृतीय पाली में 30601 में से 401, 588, 793 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वही दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल के निर्देश पर सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिनमें प्रथम पाली में 06 छात्राएं अनुुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरी गई।

इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सचल दल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया है जिनमें प्रथम पाली में 06 छात्राएं अनुचित साधन का प्रयोग करते हुई पकड़ी गई। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Next Story
Share it