अवध विवि के दीक्षांत समारोह के लिए वेशभूषा निर्धारित, उत्तरीय एवं उपाधि वितरण 18 से

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि के दीक्षांत समारोह के लिए वेशभूषा निर्धारित, उत्तरीय एवं उपाधि वितरण 18 से



अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह 20 सितम्बर दिन शुक्रवार को आयोजित होगा। समारोह को भव्य बनाने को लेकर 18 व 19 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक छात्र-छात्राओं को दीक्षांत वेशभूषा उत्तरीय, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पहले स्थित परीक्षा भवन से वितरित की जायेगी। वहीं उपाधि, परीक्षा विभाग से उपलब्ध कराई जायेगी। वहीं दूसरी ओर कुलपति के दिशा-निर्देश में समारोह में शामिल होने वाले सम्मानित सदस्यों व स्वर्णपदक एवं उपाधिधारक छात्र-छात्राओं के लिए वेशभूषा निर्धारित की गई।

पुरुष वेशभूषा में सफेद कुर्ता, पायजामा, पीली सदरी व महिला वेशभूषा में सफेद लाल बॉर्डर साड़ी तथा लाल दुपट्टा के साथ सफेद सलवार व समीज परिधान होगा। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि स्वर्णपदक एवं उपाधि प्राप्ति के लिए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आईकार्ड या आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपनी सहमति हर हाल में 15 सितम्बर तक विश्वविद्यालय में देनी होगी। इससे छात्र-छात्राओं को उपाधि विभाग से उपाधि प्राप्त करने में आसानी होगी।

Next Story
Share it