उपाधि धारकों को वेशभूषा उत्तरीय का वितरण और रिहर्सल 18 से
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए 18 सितम्बर को अपराह्न तीन बजे परिसर के स्वामी विवेवकानंद...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए 18 सितम्बर को अपराह्न तीन बजे परिसर के स्वामी विवेवकानंद...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए 18 सितम्बर को अपराह्न तीन बजे परिसर के स्वामी विवेवकानंद प्रेक्षागृह में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में शोभा यात्रा का रिहर्सल कार्यक्रम होगा। वहीं 19 तारीख को पूर्वांह्न 11 बजे दीक्षांत का फाइनल रिहर्सल किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर दीक्षांत समारोह को भव्यता प्रदान प्रदान करने के लिए 18 व 19 को उपाधिधारकों को उपाधि व परिधान वितरण किया जायेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।
विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि 20 सितम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारम्भ होगा। इसमें शामिल होने के लिए उपाधिधारकों को 18 से 19 सितम्बर तक प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक डिग्री व वेशभूषा उत्तरीय का वितरण कर्मियों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीक्षांत वेषाभूषा उत्तरीय का वितरण परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैक के निकट अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण परीक्षा विभाग के काउंटर से किया जायेगा। वही शोध उपाधियों का वितरण शैक्षणिक अनुभाग से होगा। कुलसचिव ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों के वितरण के लिए संतोष कुमार मौर्य, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, कृृष्णा, दिलीप कुमार, शरीफ अहमद, अंशुमान सिंह, हरीश राम, सुरेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार गौतम, श्रीमती नीरज, मनोज कुमार श्रीवास, वल्लभी तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं शोध उपाधियों के वितरण के लिए श्रीमती मधुबाला, उमाशंकर, कृतिका निषाद, प्रेम सागर व स्वर्णपदक अभ्यर्थियों को उपाधि वितरण के लिए डाॅ0 आदित्य प्रकाश सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार शर्मा, ब्रह्मानन्द व कुशाग्र पाण्डेय को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत वेशभूषा उत्तरीय का वितरण कौशल किशोर मिश्र, बाल कुमार, संतोष शुक्ला, महेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शर्मा, शतीन्द्र पाण्डेय, मुकुल सिंह बिष्ट, नागेन्द्र यादव, संजीव श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, कीर्ति वर्मन, संजय कुमार चैरसिया, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, धु्रवराम, राम उमेश, दीनदयाल की ड्यूटी लगाई गई है। वही दीक्षांत वेशभूषा हेतु शुल्क प्राप्त करने के लिए संजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मंयक श्रीवास्तव, शारदा पाण्डेय, कपिल शर्मा और पंकज कुमार की तैनाती की गई है। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत वेशभूषा व उपाधि वितरण के संबंध में कर्मियों को सूचित किया जा चुका है।