Home > Education > बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, एवम् 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प - 223 का शुभारंभ हुआ
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, एवम् 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प - 223 का शुभारंभ हुआ
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, एवम् 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प - 223 का शुभारंभ हुआ यह...
Admin | Updated on:22 Nov 2021 2:48 PM GMT
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, एवम् 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प - 223 का शुभारंभ हुआ यह...
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, एवम् 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प - 223 का शुभारंभ हुआ यह कैम्प 22 नवम्बर से 29 नवम्बर 2021 तक चलेगा |
इस कैम्प के कमांडिंग ऑफिसर 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, कर्नल विनोद जोशी ने बताया की, लगभग 300 गर्ल्स कैडेट्स भाग ले रही है | जिसमे उनको फायरिंग, ड्रिल , कई गेस्ट लेक्चर, और अफसर बनने के लिए एस एस बी के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी |
इसके साथ- साथ खेल कूद की भी प्रतियोगिताए भी अयोजित होगी | इस कैम्प की प्रशासनिक अधिकारी मेजर प्रवीन कुमारी, व इस कैम्प मे एसोसिएट एनसीसी आधिकारी कैप्ट. ( डा.) राज श्री, ने बताया की कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए भावी पीढ़ी को ट्रेनिंग दी जा रही है |
Next Story