शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एआईएसएचई 2019-20 रिपोर्ट, उच्च शिक्षा में नामांकन और विश्वविद्यालय बढ़े

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एआईएसएचई 2019-20 रिपोर्ट, उच्च शिक्षा में नामांकन और विश्वविद्यालय बढ़े

शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20 जारी की. रिपोर्ट से पता चला है कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की संख्या 2015 में 75 से बढ़कर 2020 में 135 हो गई है. पिछले पांच वर्षों में पीएचडी की संख्या में भी 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण 2019-20 रिपोर्ट जारी करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने जीईआर, जेंडर समता सूचकांक में सुधार किया है. राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की संख्या में 80% की वृद्धि हुई है.

एआईएसएचई की रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में, 3.38 करोड़ छात्रों ने स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कार्यक्रमों में दाखिला लिया है. इनमें से लगभग 85 प्रतिशत छात्र मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी, चिकित्सा विज्ञान एवं आईटी व कंप्यूटर जैसे छह प्रमुख विषयों में प्रवेश लिया है. इसके अलावा 2019-20 में शिक्षकों की कुल संख्या 15,03,156 रही. जिसमें 57.5 प्रतिशत पुरुष और 42.5 प्रतिशत महिला शिक्षक शामिल हैं.

एआईएसएचई रिपोर्ट 2018-19 के अनुसार, पहले के मुकाबले एमबीए , एमबीबीएस, बीएड और एलएलबी जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज ने स्टूडेंट्स को ज्यादा आकर्षित किया है. आंकड़ों की बात करें तो एमबीए करने वाले छात्रों की संख्या 2014-15 में 4 लाख 09 हजार 432 से बढ़कर 2018-19 में 4 लाख 62 हजार 853 हो गई. इसी तरह, बी.एड के छात्रों की संख्या 2014-15 में 6 लाख 57 हजार 194 थी जो पिछले साल 11 लाख 75 हजार 517 तक हो गई है, यानी लगभग 80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.


अराधना मौर्या


Next Story
Share it