लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सम्बन्ध में हुई बैठक
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सम्बन्ध राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालय एक कॉमन मिनिमम पाठ्यक्रम बनायेंगे और इस क्रम में 2 फरवरी को...
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सम्बन्ध राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालय एक कॉमन मिनिमम पाठ्यक्रम बनायेंगे और इस क्रम में 2 फरवरी को...
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सम्बन्ध राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालय एक कॉमन मिनिमम पाठ्यक्रम बनायेंगे और इस क्रम में 2 फरवरी को कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 06 फरवरी, 2021 तक वे अपने-अपने विभाग की कमेटी कर के बेसिक स्ट्रेक्चर के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार कर लें। बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक एवं प्रभारी में सम्मिलित हुए।
राज्य सरकार द्वारा दी गयी सूची में मानव शास्त्र, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, ललित कला, भूगोल, प्राचीन इतिहास, आधुनिक एवं मध्यकालीन इतिहास, गृह विज्ञान, विधि, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, समाज कार्य, समाजशास्त्र, अॅग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, कृषि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, बीकाम और बीएड का पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है। कुलपति ने बताया कि उपरोक्त विषयों के अतिरिक्त जो विषय सूची में नहीं हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन/अध्यापन किया जा रहा है उसका पाठ्यक्रम भी तैयार कराकर राज्य सरकार के समक्ष जल्द ही प्रस्तुत किया जायेगा।
अराधना मौर्या