इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 जागरूकता रैली का आयोजन
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संगीता...


प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संगीता...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित रैली में छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों एवं जनसामान्य को नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों, इसके महत्व और शिक्षा जगत में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर एनईपी समन्वयक और अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. एस.आई. रिज़वी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 न केवल छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि यह राष्ट्र के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय सदैव इस नीति के सफल क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने शिक्षा नीति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और इसके उद्देश्यों को समाज में साकार करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसचिव डॉ. आशीष खरे, वित्त अधिकारी डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव, एनईपी सारथी समन्वयक डॉ. सीमांत श्रीवास्तव, रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मणि, प्रो. पी. के. सिंह, डॉ. रोहित मिश्रा, डॉ. अरूप आचार्य, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. तुलिका मालवीय, डॉ. विवेक यादव, डॉ. सोमेन साहा, डॉ. कृष्णा मन्नर, डॉ. सत्येंद्र यादव, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. संतोष बहादुर सिंह, डॉ. राकेश एवं विश्वविद्यालय के नामांकन पर यूजीसी की ओर से नियुक्त 12 एनईपी सारथी आदि ने योगदान दिया।