कोरोना के कारण यूजीसी ने लिया ये फैसला, नहीं होगा सीयूसीईटी 2021 का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना के कारण यूजीसी ने लिया ये फैसला, नहीं होगा सीयूसीईटी 2021 का आयोजन

यूजीसी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा है, वैश्विक संक्रामक कोविड - 19 महामारी को देखते हुए, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान प्रवेश प्रक्रिया, पिछले अभ्यास के अनुसार जारी रखी जा सकती है. केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा अगले एकेडमिक सेशन 2022-23 से लागू किया जा सकता है. बता दें कि सीयूसीईटी का प्रावधान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी किया गया है.

आपको बता दें कि सीयूसीईटी 2021 का आयोजन नई शिक्षा नीति 2020 तहत होना था. इसके जरिए यूजी, पीजी, रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होना था. एंट्रेंस टेस्ट में मिले नंबर के आधार पर देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया जाता. सीयूसीईटी का आयोजन हो सके, इसलिए यूजीसी की तरफ से 7 सदस्यीय समिति भी गठित कर दी गई थी. हालांकि अभी तक इसके पेपर का पैटर्न घोषित नहीं किया गया था. सीयूसीईटी 2021 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए कराया जाना था.

Next Story
Share it