महिला, शांति एवं सुरक्षा रिपोर्ट 2022 जारी

  • whatsapp
  • Telegram
महिला, शांति एवं सुरक्षा रिपोर्ट 2022 जारी

इतिहास गवाह है कि शांति और सुरक्षा प्रक्रियाओं में महिलाओं का सार्थक समावेश अधिक सफल शांति समझौतों को संभव बनाता है, स्थिरता को बढ़ावा देता है और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करता है। महिला, शांति एवं सुरक्षा (डब्ल्यूपीएस) अधिनियम 2017 के कार्यान्वयन और संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 को दिए जा रहे समर्थन के अनुरूप अमेरिका सारी विविधताओं पर ज़ोर देते हुए कूटनीति और विदेश नीति से जुड़े कार्यों में महिलाओं की पूर्ण, समान और सार्थक भागीदारी को निरंतर बढ़ावा दे रहा है। इसका अर्थ है महिलाओं की सार्थक भागीदारी का समर्थन करना; महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना; अपनी डब्ल्यूपीएस रणनीति को लागू करने के लिए आंतरिक क्षमताओं को बढ़ाना; और समान विचारधारा वाले संगठनों एवं सरकारों के साथ साझेदारी का विस्तार करना।

रक्षा विभाग, आंतरिक सुरक्षा विभाग और अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी के साथ-साथ विदेश विभाग डब्ल्यूपीएस पर अमेरिकी रणनीति 2019 के कार्यान्वयन पर अपनी दूसरी रिपोर्ट और कार्यान्वयन योजना 2020 की रिपोर्ट जारी कर रहा है। यह रिपोर्ट पिछले साल जारी आरंभिक रिपोर्ट के मुक़ाबले विभाग के डब्ल्यूपीएस लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाती है। वित्त वर्ष 2021 में, विदेश विभाग ने डब्ल्यूपीएस संबंधी सहायता कार्यक्रमों में लगभग 110 मिलियन डॉलर का निवेश किया, जिससे विभाग के कार्यों में डब्ल्यूपीएस सिद्धांतों और रणनीतियों को लागू करने की हमारी क्षमता बेहतर हुई। हमने प्रशिक्षण के माध्यम से आंतरिक क्षमताओं को बढ़ाया है और वित्त वर्ष 2021 में कर्मचारियों के लिए विदेश विभाग के नेतृत्व में आयोजित ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संख्या में 25 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है जिनमें कि डब्ल्यूपीएस सिद्धांतों को शामिल किया गया हो। विदेश विभाग ने वित्त वर्ष 2021 में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का मुक़ाबला करने तथा संघर्ष को रोकने, काबू करने और हल करने की महिलाओं और बालिकाओं की क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित कार्यक्रमों की संख्या में 22 प्रतिशत की वृद्धि की। ये महत्वपूर्ण प्रयास विदेश विभाग की अपने व्यापक मिशन के भीतर डब्ल्यूपीएस लक्ष्यों को केंद्र में रखने की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

अमेरिका लैंगिक समानता के समर्थक की अपनी दीर्घकालिक भूमिका को क़ायम रखने और डब्ल्यूपीएस रणनीति के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सार्थक समावेश, सुरक्षा और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हूं कि विदेश विभाग वार्षिक रिपोर्टों के ज़रिए डब्ल्यूपीएस लक्ष्यों के कार्यान्वयन के संदर्भ में खुद को जवाबदेह ठहराता रहेगा। हम जानते हैं कि विदेश विभाग के सारे प्रयासों में डब्ल्यूपीएस सिद्धांतों पर ज़ोर देने की पहल वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र और मानवाधिकार दोनों को मज़बूत करती है और संघर्ष की रोकथाम और स्थिरता में योगदान देती है।

Next Story
Share it