स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 हेतु इंटरनल हैकथॉन का भाषा विश्वविद्यालय में सफल आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 हेतु इंटरनल हैकथॉन का भाषा विश्वविद्यालय में  सफल आयोजन
X

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आज स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 के लिए इंटरनल हैकथॉन का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 33 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लगभग 210 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उत्साह और नवाचार का परिचय दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शान-ए-फ़ातिमा (सहायक आचार्य, सीएसई विभाग) ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ सायमा अलीम, डॉ अमन मिश्रा एवं स्वयं डॉ शान-ए-फ़ातिमा शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के आइडिया प्रपोज़ल्स और प्रोटोटाइप्स का मूल्यांकन किया।

प्रतिभागियों ने 33 नवाचारी विचारों पर कार्य करते हुए विभिन्न सामाजिक एवं तकनीकी समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए। छात्रों की रचनात्मकता, तकनीकी दक्षता और समस्या-समाधान की क्षमता इस आयोजन की विशेष उपलब्धि रही।

इस अवसर पर डॉ शान-ए-फ़ातिमा ने कहा, “छात्रों के उत्साह और उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को देखकर मैं अत्यंत प्रसन्न हूँ। विशेष रूप से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और उनकी नवाचारी सोच सराहनीय है। विद्यार्थियों ने जिस आत्मविश्वास और नवाचार भावना के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।”

इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने इस पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नवाचार, शोधाभिरुचि और व्यावहारिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं। उनके अनुसार, इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान को भी सशक्त करती हैं।

चयनित टीमों को अब आगामी स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें राष्ट्रीय स्तर के ग्रैंड फिनाले में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी और संस्थान का गौरव बढ़ाएँगी।

Next Story
Share it