भाषा विश्वविद्यालय सेवा पखवाड़ा 2025 तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जिला कारागार में शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के विधि अध्ययन संकाय के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत 29...


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के विधि अध्ययन संकाय के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत 29...
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के विधि अध्ययन संकाय के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत 29 सितम्बर 2025 को जिला कारागार, लखनऊ का एक शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। यह भ्रमण राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश और कुलपति प्रो. अजय तनेजा तथा कुलसचिव डॉ. महेश कुमार के संरक्षण में आयोजित किया गया।इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. मसूद आलम और विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार त्रिवेदी भी उपस्थित थे
कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. कृष्ण मुकुंद ने किया जबकि संयोजक के रूप में डॉ. प्रशांत कुमार वरुण और सह-संयोजक के रूप में डॉ. तान्या सागर ने योगदान दिया।
भ्रमण के दौरान कारागार अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने छात्रों को जेल की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की दिनचर्या, स्वास्थ्य सुविधाएँ और शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी दी। छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से बैरक, भोजनालय, अस्पताल और पुस्तकालय का निरीक्षण किया। साथ ही, कैदियों के लिए चलाए जा रहे कौशल विकास एवं पुनर्वास कार्यक्रमों को देखा।
भ्रमण के अंत में छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें न्याय व्यवस्था की वास्तविकताओं और सुधारात्मक दृष्टिकोण को गहराई से समझने का अवसर मिला। कुलपति प्रो. अजय तनेजा और कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं और उन्हें संवेदनशील तथा जिम्मेदार विधि व्यवसायी बनने की प्रेरणा देते हैं।