पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीयूईटी (पीजी)–2026 के माध्यम से 50 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

  • whatsapp
  • Telegram
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीयूईटी (पीजी)–2026 के माध्यम से 50 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
X



सीयूईटी (पीजी)–2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2026

• कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने पंजाब के छात्रों से आवेदन कर कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाने की अपील की

• विज्ञान, प्रौद्योगिकी, जैव विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, सार्वजनिक नीति, प्रबंधन, वाणिज्य, विधि, मीडिया एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स के अंतर्गत 50 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में से चयन का अवसर

बठिंडा, 5 जनवरी: भारत के अग्रणी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा ने शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए उपलब्ध 50 स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (पीजी)–2026 के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ए प्लस’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है। साथ ही, यह एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2025 (विश्वविद्यालय श्रेणी) में 77वें स्थान पर तथा टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में 601–800 ग्लोबल रैंक बैंड में स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त शैक्षणिक पहचान स्थापित कर चुका है।

स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी सीयूईटी (पीजी)–2026 के लिए 14 जनवरी, 2026 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://exams.nta.nic.in/cuet-pg/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार, सीयूईटी (पीजी)–2026 परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने देशभर के छात्रों और विशेष रूप से पंजाब राज्य के छात्रों से अपील की है कि वे सीयूईटी (पीजी) 2026 के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, सुदृढ़ शोध परिवेश तथा जीवंत शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थियों को मजबूत शैक्षणिक आधार के साथ अकादमिक, औद्योगिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र में विविध करियर विकल्पों के लिए स्वयं को तैयार करने का अवसर मिलता है।

पिछले शैक्षणिक सत्र तक विश्वविद्यालय में 44 स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम संचालित किए जा रहे थे। इनमें कंप्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान, सैद्धांतिक एवं संगणनात्मक रसायन विज्ञान, जैव सूचना विज्ञान, संगणनात्मक भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, जैवरसायन विज्ञान, सूक्ष्मजीव विज्ञान, भूविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, औषधीय रसायन विज्ञान, आणविक चिकित्सा, मानव अनुवांशिकी, भेषज रसायन विज्ञान, फार्माकोग्नोसी, फार्माकोलॉजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, राजनीति विज्ञान, राजनीति एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध, शिक्षा, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, कृषिव्यवसाय, शारीरिक शिक्षा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, परफॉर्मिंग आर्ट्स (थिएटर), संगीत, विधि तथा वाणिज्य विषय शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026–27 से छह नए स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई है। इनमें सामुदायिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में एम.एससी., जैव प्रौद्योगिकी में एम.एससी., हॉस्पिटैलिटी एवं पर्यटन प्रबंधन में एमबीए, सार्वजनिक नीति एवं शासन में एमए, सभ्यता अध्ययन में एमए तथा धार्मिक अध्ययन में एमए शामिल हैं, जो विश्वविद्यालय के शैक्षणिक पोर्टफोलियो को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।

विश्वविद्यालय प्रवेश शाखा के अनुसार, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों से संबंधित विस्तृत जानकारी—जैसे कार्यक्रम संरचना, संकाय विवरण तथा प्रवेश प्रक्रिया—पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट

(www.cup.edu.in) पर उपलब्ध है।





Next Story
Share it