अवध विवि में छात्रों को प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 से परिचित कराया गया

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में छात्रों को प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 से परिचित कराया गया



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के संन्दर्भ मंें एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने विकसित भारत के सन्दर्भ में विभिन्न आयामों से छात्रो को वृहद् जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को भारत केा कैसे विकसित बनाया जाये इसके बारे मे सोचने के लिए पे्ररित किया।

गोष्ठी में अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने छात्रों के विकसित भारत 2047 में पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम में प्रौढ़ एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, इंजीनियर पारितोष त्रिपाठी व इंजीनियर साम्भवी मुद्रा शुक्ला ने छात्रो को विकसित भारत 2047 से रूबरू कराते हुए फार्म को सबमिट करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में डाॅ0 प्रिया, डाॅ0 रीमा, डाॅ0 सरिता सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it