महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय में 21 जनवरी को मेघालय दिवस का होगा भव्य आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय में 21 जनवरी को मेघालय दिवस का  होगा भव्य आयोजन
X



आजमगढ़। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 21 जनवरी को मेघालय दिवस का भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा, जिसमें मेघालय राज्य की स्थापना की स्मृति के साथ-साथ उसकी समृद्ध सांस्कृतिक, सामाजिक एवं जनजातीय विरासत को व्यापक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तर-पूर्वी भारत, विशेषकर मेघालय, की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान, जनजातीय परंपराओं एवं समृद्ध विरासत से देश के अन्य भागों को परिचित कराना है। साथ ही, उत्तर-पूर्व और देश की मुख्यभूमि के बीच सांस्कृतिक एवं भावनात्मक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करना भी कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर एक विशेष मेघालय दिवस आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति के गठन एवं प्रशासनिक समन्वय में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा की प्रमुख भूमिका है। समिति में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हैं। आयोजन समिति की नियमित बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है तथा सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।

मेघालय दिवस समारोह के अवसर पर मेघालय के पूर्व राज्यपाल माननीय श्री फागू चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता एवं उत्तर-पूर्व भारत के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे।

समारोह के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पारंपरिक लोकगीत, लोकनृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं विषयपरक भाषण शामिल होंगे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से मेघालय की जनजातीय संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य एवं सामाजिक विविधता को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएँ मेघालय एवं संपूर्ण उत्तर-पूर्व भारत की सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं जातीय विशेषताओं को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों के प्रति जागरूकता एवं सम्मान की भावना विकसित करना है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, मेघालय दिवस का यह आयोजन केवल एक राज्य के स्थापना दिवस का उत्सव नहीं है, बल्कि “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। आयोजन समिति, कुलपति प्रो. संजीव कुमार के मार्गदर्शन एवं कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा के प्रशासनिक सहयोग से, इस कार्यक्रम को स्मरणीय एवं प्रेरणादायक बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Next Story
Share it