अवध विवि की दोनों पालियों की परीक्षा में 211 अनुपस्थित रहे
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परिसर की परास्नातक परीक्षा में 6674 के सापेक्ष 211 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की...
Admin | Updated on:24 July 2023 9:18 PM IST
X
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परिसर की परास्नातक परीक्षा में 6674 के सापेक्ष 211 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परिसर की परास्नातक परीक्षा में 6674 के सापेक्ष 211 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 2705 में से 118 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वही द्वितीय पाली की परीक्षा में 3969 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 93 अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सम्बद्ध महाविद्यालयों के एनईपी स्नातक के साथ परिसर की स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाएं शुचिता के साथ कराई जा रही है। विश्वविद्यालय के सचलदल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी केन्द्रों पर निगरानी रखी जा रही है।
Next Story