दो पालियों की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी नकल करते धरे गए ,दो पालियों की परीक्षा में 22 हजार 558 के सापेक्ष 432 अनुपस्थित

  • whatsapp
  • Telegram
दो पालियों की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी नकल करते धरे गए ,दो पालियों की परीक्षा में 22 हजार 558 के सापेक्ष 432 अनुपस्थित


अयोध्या : डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परास्नातक वार्षिक दो पालियों की परीक्षा में 22 हजार 558 के सापेक्ष 432 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरूवार को कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय हैदरगंज में प्रथम पाली की परीक्षा में दो व द्वितीय पाली में एक छात्र नकल करते हुए सचलदल द्वारा धरे गए। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दोनो पालियों की परीक्षा का सघन तलाशी सचलदल द्वारा कराई गई जिनमें प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा में तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।

प्रथम पाली की परीक्षा में 9740 परीक्षार्थियों में से 148 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 12 हजार 818 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 284 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केन्द्रों पर सख्ती की जा रही है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरें से भी निगरानी की जा रही है।

Next Story
Share it