कुलपति ने 23 समितियों को समारोह की तैयारियों में तेजी लाने का दिया निर्देश

  • whatsapp
  • Telegram
कुलपति ने 23 समितियों को समारोह की तैयारियों में तेजी लाने का दिया निर्देश



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने 28 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंगलवार को अपराह्न विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति ने बताया कि 29 नवम्बर को विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह होगा। इसमें कुल 123 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे।

इसके अलावा लगभग 700 उपाधियां प्रदान की जायेगी। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल करेंगी। इसके अतिरिक्त समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी। उन्होंने 23 समितियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यो को 31 अक्टूबर तक निपटाने का दिशा-निर्देश प्रदान किया।

बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डाॅ0 पी0के0 द्विवेदी, डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील, अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे।

Next Story
Share it