बीबीए व एमबीए के 23 विद्यार्थियों का समर इंटर्न के लिए हुआ चयन

  • whatsapp
  • Telegram
बीबीए व एमबीए के 23 विद्यार्थियों का समर इंटर्न के लिए हुआ चयन
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीबीए व एमबीए के 23 विद्यार्थी लूलू शॉपिंग मॉल में समर इंटर्न के लिए चयनित किए गए। इन विद्यार्थियों के इंटर्नशिप पूरी होने पर कंपनी मे नौकरी प्रदान कर दी जाएगी। व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के कुशल निर्देशन में परिसर के विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई नामी गिरामी कंपनियों से एमओयू किया गया था जिसका परिणाम रहा है कि बुधवार को लूलू शॉपिंग मॉल के लिए 23 विद्यार्थियों का समर इंटर्न के तौर पर चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि बीबीए और एमबीए के छात्र लगातार विभिन्न कंपनियों मे नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। कुलपति के सद्प्रयासों से 1400 से अधिक छात्र संख्या वाले व्यवसाय प्रबंध विभाग मे कौशल विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट और प्लेसमेंट के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए और पेशेवर तथा कुशल प्रबंधन से बाजार की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा हैं।

इससे पहले भी लूलू मॉल द्वारा बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों का चयन किया गया है। प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विवेक उपाध्याय और सूरज सिंह ने बताया कि इस वर्ष बीबीए व एमबीए के छात्र अडामा, बजाज, एसबीआई लाइफ जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा दक्षता परीक्षा के उपरांत चुने गए। विभाग की इस उपलब्धि पर प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. श्रीश अस्थाना, डॉ. रविंद्र भारद्वाज, डॉ. महेंद्र पाल सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया।

Next Story
Share it