जेईई मेन रिजल्ट घोषित, 24 टॉपर्स ने पाया 100 एनटीए स्कोर

  • whatsapp
  • Telegram
जेईई मेन रिजल्ट घोषित, 24 टॉपर्स ने पाया 100 एनटीए स्कोर
X


संयुक्त प्रवेश परीक्षा - JEE मेन्स 2025 का परिणाम घोषित हो चुका है। एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर नतीजों की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है।

राजस्थान से एमडी अनस और आयुष सिंघल, पश्चिम बंगाल से अर्चिसमन नंदी और देवदत्त माझी, महाराष्ट्र से आयुष रवि चौधरी और विशद जैन समेत कुल 24 अभ्यर्थियों ने100 का एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इनमें दिल्ली से दक्ष और हर्ष जैन के अलावा यूपी से श्रेयस लोहिया और सौरभ का नाम भी शामिल है।

जेईई एडवांस प्रतियोगी परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी जेईई एडवांस में शामिल हो पाते हैं, जिससे उनके आईआईटी में दाखिले का रास्ता साफ हो जाता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा में कम से कम 75 फीसदी अंक होना अनिवार्य होता है।

इस साल दो सत्र-जनवरी और अप्रैल में जेईई मेन परीक्षा आयोजित हुई थी। जेईई मेन परीक्षा के लिए 15 लाख 39 हजार 848 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 14 लाख 75 हजार 103 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Next Story
Share it