दीपोत्सव में 25 हजार स्वयंसेवक पिछला रिकार्ड तोड़कर रचेेंगे नया इतिहास

  • whatsapp
  • Telegram
दीपोत्सव में 25 हजार स्वयंसेवक पिछला रिकार्ड तोड़कर रचेेंगे नया इतिहास



अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संयोजकों, सह-संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। विवि के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में मंगलवार को सायं 4 बजे कुलपति ने अयोध्या के दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर खाका खीचा एवं जानकारी प्राप्त की। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के समन्वय में तैयारियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है। राम की पैड़ी पर शासन द्वारा 11 नवम्बर को 21 लाख दीए जलाने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यो से घाट समन्वयक एवं स्वयंसेवकों की सूची मांगी जा रही है। बैठक में कुलपति ने बताया कि राम की पैड़ी के सभी घाटों एवं चैधरी चरण सिंह घाट के सभी चिन्हित स्थानों पर 24 लाख दीए 25 हजार स्वयंसेवकों की मदद से बिछाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 21 समितियां बना दी गई।

सभी समिति एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए पिछला रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगीे। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने सदस्यों से अन्य विन्दुओं पर भी चर्चा की।

बैठक में विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने अयोध्या के प्रान्तीयकृत दीपोत्सव पर पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी के चिन्हित स्थलों का जिला प्रशासन के समन्वय में निरीक्षण किया गया है। शीघ्र ही मैपिंग का खाका खीच लिया जायेगा। इस बार 47 घाटों पर दीए बिछाने व जलाने का कार्य किया जायेगा। सभी समितियां शीघ्र ही कार्यों को अंतिम रूप देना शुरू कर देंगी।

बैठक में वित्त अधिकारी पुर्णेन्दू शुक्ल, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 फरू़ख जमाल, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 साकेत प्राचार्य प्रो0 अभय सिंह, प्रो0 आशुतोष सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 मंजूषा त्रिपाठी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अवध नारायण, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 संजय चैधरी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 दिवाकर त्रिपाठी, डाॅ0 महिमा चैरसिया, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 रामजी सिंह, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it