यूजी व पीजी के छूटे विद्यार्थी 25, 26 अप्रैल तक भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म

  • whatsapp
  • Telegram
यूजी व पीजी के छूटे विद्यार्थी 25, 26 अप्रैल तक भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म
X



अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित के दृष्टिगत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित यू0जी0 एवं पी0जी0 सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की साइट दो दिन के लिए खोला। परीक्षा फार्म से वंचित छात्र-छात्राएं 25-26 अप्रैल तक आनलाइन भर सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा यू0जी0 व पी0जी0 सम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

वही विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया कि 28 अप्रैल दोपहर 12ः30 बजे तक छात्र-छात्राओं के आॅनलाइन परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा। इनकी सूची परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर जमा कराना सुुनिश्चित करेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए, बीसीए, एमए, एमएससी, एमकाॅम सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने के लिए साइट दो दिन के लिए खोली जा रही है। छात्र-छात्राएं 25-26 अप्रैल तक आॅनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इसके उपरांत सेमेस्टर परीक्षा फार्म की साइट बंद कर दी जायेगी।

वहीं 28 अप्रैल तक छात्रों के परीक्षा फार्म परिसर के विभागों एवं महाविद्यालय अपने स्तर से ही सत्यापित करेंगे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस अधिसूचना से परिसर के विभागों एवं महाविद्यालयोें के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर भी अपलोड कर दिया गया है।

Next Story
Share it