विश्वविद्यालयो मे पढ़ेंगे अब 25 फीसदी ज्यादा विदेशी छात्र -छात्राएँ , यूजीसी ने भेजी चिट्ठी

  • whatsapp
  • Telegram
विश्वविद्यालयो  मे पढ़ेंगे अब 25 फीसदी ज्यादा विदेशी छात्र -छात्राएँ , यूजीसी ने भेजी चिट्ठी

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों मे विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए यूजीसी नया नियम लेकर आई है | इस नियम से आने वाले समय मे भारत मे विदेशी छात्रों की संख्या मे काफी इजाफ़ा हो सकता है |

क्या है नियम -

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी विश्वविद्यालयों से कहा है की वो स्नातक और परास्नातक कक्षाओं मे अपनी पहले से निर्धारित सीट का 25 फीसदी सुपरन्यूमरी कोटा के तहत ले सकते है |

मान लीजिए की स्नातक मे किसी कोर्स मे 50 सीट है तो आप 12 से 13 विदेशी छात्रों का प्रवेश ले सकते है | इन सभी के पीछे वैश्वीकरण और विविध संस्कृतियों को समझने का एक प्रयास है |

प्रवेश का मानक क्या होगा -

इसके लिए यूजीसी की कई नियम है और विश्वविद्यालय मे विदेशी छात्रों का प्रवेश के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों मे जो भी आवश्यक अहर्ता है वो जरूरी है | इन छात्रों के लिए बढ़ाई गयी सीट पर किसी और का प्रवेश नहीं हो सकता |

विदेशी छात्र का मतलब - वो छात्र जिसके पास विदेश का पासपोर्ट हो |

इन सभी सीट के लिए उच्च शिक्षा संस्थान के विभिन्न बॉडी जैसे ऐकडेमिक काउन्सल , इग्ज़ेक्यटिव काउन्सल , बोर्ड ऑफ मैनिज्मन्ट इनसे पास होना चाहिए |






Next Story
Share it