ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 29 सितंबर तक

  • whatsapp
  • Telegram
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 29 सितंबर तक
X


लखनऊ, 16 सितंबर 2025: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 29 सितंबर 2025 कर दी गई है। इससे पूर्व प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित थी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह निर्णय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रवेश संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन के लिए छात्र विश्वविद्यालय के एडमिशन डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं।

इसके साथ ही आगामी 14 अक्टूबर 2025 को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा हेतु कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने सभी समितियों की बैठक की। बैठक में अब तक की तैयारियों का जायजा लिया गया तथा आगे की कार्ययोजना के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

Next Story
Share it