जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस परीक्षाएं भी स्थगित, 3 जुलाई को होनी थी परीक्षा........

  • whatsapp
  • Telegram
जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस परीक्षाएं भी स्थगित, 3 जुलाई को होनी थी परीक्षा........
X



ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी सूचना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर ने JEE एडवांस 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी है। कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है। JEE Advanced 2021 की परीक्षा 3 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली थी। बता दें कि जेईई एडवांस 2021 3 जूलाई को आयोजित होने वाला था।

इसे स्थगित करने के पीछे एक कारण यह भी है कि अभी जेईई मेन परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। इस साल जेईई मेन के 4 सत्र होने थे जिनमें से केवल 2 ही अभी तक आयोजित किए गए हैं। फिलहाल जेईई मेन के बचे हुए दो सेशन जो क्रमशः अप्रैल और मई में होने वाले थे, वो अगली सूचना तक के लिए स्थगित हैं।

जेईई मेन परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले ढाई लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस दो पेपर का होता है। पेपर वन की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होनी थी। दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई थी।

बता दें कि महामारी के कारण यूजीसी नेट, एनईईटी पीजी 2021, यूपीएससी ईपीएफओ, यूपीसीईटी 2021 और आईएएस स्टार-2021 जैसी कई राष्ट्रीय परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और रद्द कर दी गई हैं। इसमें सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड भी शामिल हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it