अविवि की परीक्षा में 32107 परीक्षार्थी शामिल रहे

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि की परीक्षा में 32107 परीक्षार्थी शामिल रहे


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए एवं स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर की परीक्षा के साथ एनईपी पंचम विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 32107 परीक्षार्थी शामिल रहे।

वहीं 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सचलदल की निगरानी में स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर व बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए के साथ एनईपी स्नातक पंचम सेमेस्टर की विषम परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में हुई।

इसमें 32107 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 247 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 710 व द्वितीय पाली में 31397 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें क्रमशः 11 व 236 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

Next Story
Share it