अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षा में 39 धरे गए

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी  परीक्षा में 39 धरे गए


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय विषम सेमेस्टर की चल रही परीक्षा में शुक्रवार को द्वितीय पाली में सचलदल की सघन तलाशी में सीटी लाॅ कालेज बाराबंकी में 39 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए।

इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा के साथ एमएससी एजी की परीक्षा दो पालियों में चल रही है। सचलदल की सघन तलाशी में सीटी लाॅ कालेज में द्वितीय पाली में 39 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। वहीं अन्य कालेजों में इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन हुई।

Next Story
Share it