ट्रैनी इंजीनियर हेतु आईईटी के 43 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

  • whatsapp
  • Telegram
ट्रैनी इंजीनियर हेतु आईईटी के 43 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। विवि के प्लेसमेंट एण्ड साफ्ट स्किल डेवलपमेंट के तहत धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव में 90 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 43 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट ट्रैनी इंजीनियर के चयनित किया गया।

विवि की प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी द्वारा छात्रों को चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। इसमें इनके कम्यूनिकेशन स्किल के साथ कंपनी की आवश्यकता को देखते हुए इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के 43 छात्र-छात्राओं को चयन ट्रैनी इंजीनियर के लिए किया गया है। इस प्लेसमेंट में आईईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव गौड़, इंस्टीट्यूट के डाॅ0 आशुतोष कुमार सिंह, डाॅ0 दिनेश राव, डाॅ0 अंकित श्रीवास्तव, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर दिलीप कुमार, डॉ0 चंदन, इंजीनियर दिनेश, इंजीनियर प्रियेश, इंजीनियर आरके सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Next Story
Share it