लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर 53 महाविद्यालयों की भर्ती के विज्ञापन मौजूद हैं, इस सेक्शन में जाकर पा सकते हैं सारी जानकारी....

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर 53 महाविद्यालयों की भर्ती के विज्ञापन मौजूद हैं, इस सेक्शन में जाकर पा सकते हैं सारी जानकारी....



वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने 180 रिक्त पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित करने की घोषणा की थी। भारती के प्रकरण को आवेदन के आमंत्रण के विज्ञापन से लेकर साक्षात्कार के बाद आवेदक के जोइनिंग तक पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने हास रिक्रूटमेंट पोर्टल की भी शुरुआत की थी।

इस पोर्टल पर ही इन सभी पदों के लिए आवेदकों से आवेदन भरने के लिए कहा गया और इसी पोर्टल पर सभी आवेदकों की दस्तावेजों की स्क्रीनिंग विश्वविद्यालय द्वारा शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के स्पीड, एक्यूरेसी और ट्रांसपेरेंसी अर्थात, गति, परिशुद्धता और पारदर्शिता के सिद्धांत को यह रिक्रूटमेंट पोर्टल फल स्वरुप करता है।

इसी क्रम में और इसी पारदर्शिता को लखनऊ विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय में भर्ती के संदर्भ में भी सुनिश्चित करने के लिए गत वर्ष ही लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा यहां कंपलसरी कर दिया गया था कि किसी भी महाविद्यालय में किसी भी पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा और अगर कोई भी भर्ती विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन को अपलोड किए बिना होती है तो ऐसे विज्ञापन को खारिज कर दिया जाएगा |

इसी संदर्भ में आज के समय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 53 कुल महाविद्यालयों की भर्ती के विज्ञापन मौजूद हैं अर्थात अगर आज देशभर का कोई भी आवेदक लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर और इसके संबंध महाविद्यालयों में प्रस्तुत रिक्त पदों के विषय में जानना चाहेगा या उनमें आवेदन करना चाहेगा तो उन्हें केवल लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट के करियर्स सेक्शन में जाकर सारी सूचना प्राप्त हो पाएगी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it