सचलदल की सघन तलाशी में 59 परीक्षार्थी धरे गए

  • whatsapp
  • Telegram
सचलदल की सघन तलाशी में 59 परीक्षार्थी धरे गए


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को सचलदल की सघन तलाशी अभियान में बाराबंकी जिले में 59 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।

जिसमें अवध लाॅ कालेज में 51 एवं टीआरसी लाॅ कालेज में 08 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरे गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। वहीं दूसरी ओर अवासीय परिसर के केन्द्र पर 09 महाविद्यालयों की बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा आवासीय केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि से सम्बद्ध महाविद्यालय की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में दूसरे दिन सचलदल ने 59 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े। दूसरी ओर अवासीय परिसर के केन्द्र पर 09 महाविद्यालयों की बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा में 907 परीक्षार्थी शामिल रहे। कुलपति के निर्देश पर नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सचलदल ंद्वारा तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही है।

Next Story
Share it