सीएसजेएमयू दीक्षांत समारोह: एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री, छात्राओं का दबदबा –59 में से 45 पदक विजेता आधी आबादी से
- 75 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि, इसमें 50 छात्राएं शामिल- कला संकाय में दी जाएंगी 53 पीएचडी, हिन्दी साहित्य में 17 शोधार्थी-स्कूल ऑफ...

- 75 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि, इसमें 50 छात्राएं शामिल- कला संकाय में दी जाएंगी 53 पीएचडी, हिन्दी साहित्य में 17 शोधार्थी-स्कूल ऑफ...
- 75 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि, इसमें 50 छात्राएं शामिल
- कला संकाय में दी जाएंगी 53 पीएचडी, हिन्दी साहित्य में 17 शोधार्थी
-स्कूल ऑफ क्रिएटिव एवं परफॉर्मिग आर्टस कानपुर की कोमल कमल को सर्वाधिक 6 पदक, वीएसएसडी कॉलेज कानपुर की आराधना तिवारी और डीडब्लूटी कॉलेज कानपुर के जीत शर्मा को 4-4 पदक
-कोमल कमल को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक एवं कुलाधिपति कांस्य पदक।
- 23 छात्र-छात्राओं को दो या दो से अधिक पदक
-दीक्षांत समारोह में 13 मेडल कैंपस और 46 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के नाम।
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) का 40वाँ दीक्षांत समारोह 17 सितंबर 2025 को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित होगा। सोमवार को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने सेंटर फॉर एकेडमिक्स में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि गरिमामयी समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। प्रो पाठक ने बताया कि इस बार के दीक्षांत में छात्राओं ने मेडल से पीएचडी की डिग्री तक हर क्षेत्र में निर्णायक बढ़त हासिल की है। विवि परिसर से लेकर सम्बद्ध महाविद्यालयों तक हर श्रेणी में छात्राएं आगे हैं।
आँकड़ों में छात्राओं की बढ़त
विवि के दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 1,02,536 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ दी जाएँगी, जिनमें 56,993 छात्राएँ (55.58%) और 45,543 छात्र (44.42%) शामिल हैं। परिसर स्तर पर भी 2,653 विद्यार्थियों में से 1,351 छात्राएँ (50.92%) और 1,302 छात्र (49.08%) हैं। संबद्ध महाविद्यालयों से पास आउट हुए 99,808 छात्रों में से 55,592 महिलाएँ और 44,216 पुरुष हैं। आँकड़े साफ दर्शाते हैं कि सीएसजेएमयू में महिलाओं की भागीदारी अब शिक्षा का नया चेहरा गढ़ रही है।
पदक विजेताओं में 76 प्रतिशत छात्राएं
दीक्षांत समारोह में कुल 97 मेडल प्रदान किए जाएंगे। इनमें 45 मेडल छात्राओं को मिलेंगे, जो कुल पदक विजेताओं का 76.27 प्रतिशत है। केवल 14 छात्र (23.73%) इस सूची में जगह बना पाए हैं। चांसलर और वाइस चांसलर के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ-साथ 53 प्रायोजित स्वर्ण पदक भी इसमें शामिल हैं।
पीएचडी में भी महिलाओं का परचम
इस वर्ष 75 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिलेगी। इनमें से 50 महिलाएँ (66.67%) और 25 पुरुष (33.33%) हैं। कला संकाय से सबसे अधिक 53 पीएचडी प्रदान की जाएंगी, जिनमें हिंदी साहित्य (17) और अर्थशास्त्र (8) प्रमुख हैं। विज्ञान संकाय से 11, चिकित्सा से 2, वाणिज्य से 3, विधि से 2, जीवन विज्ञान से 2 और कृषि, प्रबंधन व अन्य विषयों से शेष उपाधियाँ प्रदान होंगी।
जाहिदा अमीन को मानद उपाधि
समारोह में साहित्य और समाज सेवा में योगदान के लिए सुश्री जाहिदा अमीन को मानद डी.लिट्. उपाधि दी जाएगी। श्रीमती जाहिदा अमीन जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर की निवासी हैं। उन्होंने पारंपरिक कश्मीरी शिल्प जैसे सोज़नी कढ़ाई, कानी शॉल, और पेपर माशे को संरक्षित करने एवं विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 10,000 से अधिक महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है, जिससे कौशल विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिला है। उनके कार्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहा गया है, और राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार, नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।
शिक्षकों को भी सम्मान
दीक्षांत समारोह में विवि के 6 शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। डॉ. प्रवीण भाई पटेल, डॉ प्रवीण कटियार, डॉ मोहित आहूजा , डॉ श्वेता पांडेय, डॉ अनुराधा कालानी और डॉ संदेश गुप्ता को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित 11 पुस्तकों का विमोचन होगा।
स्टेडियम से लेकर एआर/वीआर सिमुलेशन लैब का भी होगा उद्घाटन
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति द्वारा सुपर कंप्यूटिंग हब तथा एआर/वीआर सिमुलेशन लैब जैसी तकनीकी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही योग केंद्र के नवीनीकरण भवन, टाइप-4 आवास का नवीनीकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन भवन का विस्तार, यूआईईटी एबी भवन का विस्तार, स्वर्ण जयंती छात्रावास का विस्तार, टाइप-2 तथा टाइप-3 आवास का नवीनीकरण, अनुभावनात्मक वैज्ञानिक अन्वेषण हेतु एआर-वीआर सिमुलेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन, विवि परिसर के सभी भवनों में फायर फाइटिंग कार्य का शिलान्यास, एकलव्य क्रीड़ा संकुल का उद्घाटन, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यमूनिटीज के तृतीय तल का विस्तार, हाई मास्क लाइट का भी शिलान्यास किया जाएगा।
इनोवेशन को भी सम्मान
समारोह में विश्वविद्यालय के 5 स्टार्टअप को भी मंच से सम्मानित किया जाएगा। Pyreign Technology Pvt. Ltd. – कुलदीप शर्मा, क्षितिज गांधी, Joylicious – युसरा राबिया फातिमा , ZBee Technologies – भुवन भाटिया, अविनाश बाजपेयी, Zenher Technologies – अनिमेश शुक्ला, प्रखर सिंह, Srajan Data Analytics – श्यामली सहाय को सम्मानित किया जाएगा।
खिलाड़ियों को भी सम्मानित
कुलाधिपति द्वारा सीनियर नेशनल लेवल बॉक्सिंग कॉम्पीटिशन इपशिता विक्रम – बॉक्सिंग एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज रेसलिंग चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले अजय, रेसलिंग, को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को भी सम्मान
समारोह में होरा कछार, सुनौढ़ा, ईश्वरीगंज, गबड़हा, बैकुंठपुर गांवों के प्राइमरी स्कूलों में कक्षा समूहवार हुई प्रतियागिताओं के अंतिम चरण के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दो विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय मसानपुर बालक, एवं कंपोजिट स्कूल मंधना प्रथम में टेक्निकल अपग्रेडेशन के तहत स्मार्ट पैनल उपलब्ध कराए जाएंगे।
टीबी रोगियों के लिए पोषण की पोटली
दीक्षांत समारोह के दिन 75 टीबी रोगियों को पोषण की पोटली भी प्रदान की जाएगी। साथ ही यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर में 350 फीमेल को सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए हरिदास हरिनाम संकीर्तन वृद ट्रस्ट द्वारा संचालित परमहंस राम मंगलदास कन्या इंटर कॉलेज की 111 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगवाने हेतु छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में प्रेरित किया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार, डीन अकादमिक प्रो बृष्टि मित्रा, डॉ प्रवीण कटियार, डॉ संदेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।