एनईपी बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जुलाई से

  • whatsapp
  • Telegram
एनईपी बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जुलाई से
X


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जुलाई से शुरू होकर 12 तक चलेगी। कुल आठ केन्द्रों पर 12 महाविद्यालयों की परीक्षा होगी, जिसमें 557 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रातः 7 से 9 बजे तक होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनईपी के अन्तर्गत संचालित बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जुलाई से अयोध्या, गोण्डा, सुल्तानपुर, बहराइच, बाराबंकी के जनपदों में कराई जायेगी। जिसके लिए कुल आठ केन्द्र बनाये गए है जिनमें 12 महाविद्यालयों की परीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर सभी केन्द्रों को पारदर्शितापूर्ण परीक्षा कराने के दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा कार्यक्रम से पूर्व में ही संबंधित केन्द्राध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है। परीक्षाएं आईईटी एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में कराई जायेगी।

Next Story
Share it