अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 62633 सापे़क्ष 1156 अनुपस्थित

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 62633 सापे़क्ष 1156 अनुपस्थित
X



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में बुधवार को 62633 परीक्षार्थियों में से 1156 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 2289 द्वितीय पाली में 32694, तृतीय पाली में 27650 के सापे़क्ष क्रमशः 135, 600 व 421 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 62633 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1156 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Next Story
Share it