अवध विवि की दो पालियों में 760 परीक्षार्थी अनुपस्थित

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि की दो पालियों में 760 परीक्षार्थी अनुपस्थित



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक दो पालियों की परीक्षा में 31657 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 760 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 18038 में से 569 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 13619 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 191 अनुपस्थित रहे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि दोनों पालियों की पारदर्शितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न जिलों के केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे के संचालन परखा गया। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जा रही है।

Next Story
Share it