लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि पर उनको नमन (8अक्टूबर 2022)..... डा. प्रविता त्रिपाठी

  • whatsapp
  • Telegram
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि    पर उनको नमन (8अक्टूबर 2022)..... डा. प्रविता त्रिपाठी
X

भारतीय राजनीति के युग पुरुष ,लोकतांत्रिक समाजवादी एवम सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के नायक,भारत रत्न,लोकनायक,राजनेता जे.पी.नारायण का जन्म 11अक्तूबर 1902 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था।

शिक्षा के समय से ही उनमें देश प्रेम की भावना प्रबल थी।1965 में उन्हें मैग्सेसे पुरस्कार ,1999 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

लोक नायक जयप्रकाश देशभक्त ,निर्भीकता,और स्वाभिमान के प्रतीक थे।उन्हे न सत्ता का मोह ,न किसी पद की लालसा थी ।उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निःस्वार्थ भाव से देश हित के लिए काम किया।

जयप्रकाश जी ने आपातकाल के विरुद्ध, देश के लिए अन्याय और अराजकता के लिए डटकर मुकाबला किया।जीवन भर संघर्ष करने और इसी संघर्ष की आग में तपकर समाज के लिए एक आदर्श प्रेरणा स्त्रोत बने।

वे अत्यंत भावुक और महान क्रांतिकारी थे उन्होंने अपने विचारो और व्यक्तित्व से ही देश की दिशा तय की थी।परंतु अफसोस हृदय की बीमारी के कारण जयप्रकाश नारायण की मृत्यु 8 अक्तूबर 1979 को हो गई थी ।

ऐसे महान देशभक्त,समाज सुधारक,लोकनायक की जयंती पर मैं कोटि कोटि नमन करती हूं।

Next Story
Share it