बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आज शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति...
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आज शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति...
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आज शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में काम कर चुके प्रोफेसर कामेश्वर चौधरी, प्रो एम वाई खान, प्रो आर बी राम, और प्रो सुबीर भटनागर को सम्मानित किया ।
इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रोफेसर कामेश्वर चौधरी ने कहा शिक्षक रोल मॉडल होता है और उसको सबसे अच्छा बनने का प्रयास करना चाहिए।
प्रो राम ने विश्वविद्यालय के अनुभव सबके सामने रखा और बताया कि किस तरह से सभी आपस में सहयोग कर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ा सकते हैं।
प्रोफेसर एम वाई खान ने कहा कि किसी भी विषय में सामंजस्य बना कर चलने से ही हम सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के कुलपति और अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर भटनागर ने बताया कि शिक्षक लोगों को जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में परिवर्तन लाता है इसलिए उसे एक मा की तरह मोहब्बत से काम करना चाहिए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजय सिंह ने कहा के विश्वविद्यालय लोगों को हमेशा जोड़ने का काम करेगा । भविष्य में भी इस तरह से शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।
कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि आज मुझे लग रहा था कि मैं क्लास में ही बैठा हूं।
गोष्ठी की शुरुआत में प्रोफेसर शिल्पी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । संचालन डॉक्टर राजश्री ने किया।
समारोह में भारी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।