अवध विवि की परीक्षा में छह परीक्षार्थी नकल करते धरा गए, दोनों पालियो की परीक्षा में 8352 के सापेक्ष 242 अनुपस्थित

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि की परीक्षा में छह परीक्षार्थी नकल करते धरा गए, दोनों पालियो की परीक्षा में 8352 के सापेक्ष 242 अनुपस्थित


अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परास्नातक वार्षिक दो पालियों की परीक्षा में 8352 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 242 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा में सचलदल के सघन तलाशी के दौरान छह परीक्षार्थी नकल करते हुए धरे गए।

प्रथम पाली में सचलदल ने श्रीराम तीर्थ सिंह स्मारक महाविद्यालय इथियाथोक, गोण्डा में चार छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा। वही द्वितीय पाली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामोदय पीजी कालेज बदलपुर कलाबेलसर गोण्डा में एक छात्रा व केएनआई सुल्तानपुर में एक छात्र नकल करते हुए धरा गया।

इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय की दोनों पालियो की परीक्षा में 8352 के सापेक्ष 242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम की पाली की परीक्षा में 2528 के सापेक्ष 100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 5824 में से 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय द्वारा नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों का सघन तलाशी कराई जा रही है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है।

Next Story
Share it