देश के शीर्ष पचास विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ

  • whatsapp
  • Telegram
देश के शीर्ष पचास विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ  बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ
X

एकबार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने देश के शीर्ष पचास विश्वविद्यालयों में अपना नाम दर्ज करा लिया | विश्वविद्यालय के लिए और भी ख़ुशी की बात है की मैनेजमेंट , फार्मेसी के अलावा ला स्कूल ने भी रैंकिंग में अपना महत्वपूर्ण स्थान अर्जित किया है |



विधि विभाग, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के एनआईआरएफ मापदंड पर भारत के सभी विश्वविद्यालयों में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है यह विधि विभाग के लिए अत्यंत गौरव की बात है। विधि विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार चड्ढ़ा, ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह जी को धन्यवाद देते हुए संकाय के सभी सदस्यों तथा विद्यार्थियों को बधाई दिया और कहा कि इस उपलब्धि की प्राप्ति आप सभी के योगदान एवं मार्गदर्शन से ही संभव हो सका है।

जहाँ एक तरफ ओवरआल रैंकिंग में सुधार करते हुए बीबीएयू ने ६९ स्थान हासिल किया वही विश्वविद्यालयों की केटेगरी में लम्बी छलांग लगाते हुए ४२ स्थान पर आ गयी है |




इस बार एनआईआरएफ की रैंकिंग में पहले दस नंबर पर जहाँ आईआई टी आठ स्थानों पर है और एक जगह आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ने हासिल किया है , वही जेएनयू दसवे नंबर पर है |

इस बार बीबीएयू ने अपनी रैंकिंग में न सिर्फ सुधार किया बल्कि लॉ , फार्मेसी में भी क्रमशः १० वा और २० वा स्थान प्राप्त कर सेंटर ऑफ एमिनेंस बनने की ओर कदम बढ़ा लिया है | मैनेजमेंट में एक बार फिर से रैंकिंग हासिल कर ये साबित किया की आने वाले समय में ये देश के शीर्ष संस्थानों में अपनी जगह बना लेगा |



विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय सिंह ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि " ये शिक्षकों , विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा निरंतर प्रयास है , जिसके कारण विश्वविद्यालय का आज चौमुखी विकास हो रहा है | आज हम सिर्फ पढाई में ही नहीं खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उच्च मापदंड स्थापित कर रहे है | वो समय दूर नहीं जब विश्वविद्यालय देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की श्रेणी में अपना स्थान बना लेगा | "






Next Story
Share it